Best Motivational Quotes in Hindi for Whatsapp | उद्धरण
मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं
जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर
छिड़केंगे,
उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे।
कमजोर केवल इच्छा करते हैं !…जबकि महान
लोगों में इच्छा शक्ति होती है…
अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश
के साथ साथ, जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश
रहना सीखें !
एक झूठे व्यक्ति को हमेशा अच्छी
याददाश्त की जरुरत होती है !
अगर हम शुरुआत नहीं कर सकते तो हम कभी
पूरा भी नहीं कर सकते !
कभी कभी किसी का ध्यान आकर्षित करने का
सबसे बेहतर तरीका उस व्यक्ति पर ध्यान ना देना ही होता है !
यदि कोई आप पर व्यंग्य करे तो बुरा मत
मानिए, क्यूंकि व्यंग्य शक्तिशाली लोगों के खिलाफ कमजोर लोगों का हथियार
होता है !
motivational quotes in hindi,life quotes in hindi
हर रात के बाद सवेरा आता है ! खुशियाँ
जरुर आएँगी ! धैर्य रखिये :)
जिंदगी की आधी शिकायतें यूँ ही दूर हो
जायें अगर लोग लोग एक दुसरे के बारे में बोलने की बजाये एक दूसरे से बोलना सीख
जाएँ !
हमारे साथ अधिकतर समस्या यही होती है
की की हम झूठी तारीफ द्वारा बर्बाद हो जाना तो पसंद करते हैं, लेकिन
सच्ची आलोचना द्वारा संभल जाना नहीं !
दुनिया तुम्हे उस वक़्त तक नहीं हरा
सकती जब तक तुम खुद से ना हार जाओ !
उम्मीद आपको कभी छोड़ कर नहीं जाती, बल्कि
आप ही उसे छोड़ देते हैं !
अच्छे लोगों की एक खूबी यह भी होती है
की उन्हें याद नहीं रखना पड़ता, वे याद रह जाते हैं :)
क्यूँ कभी कभी कोई अपना भी दिल में जगह
नहीं बना पाता
और कभी कभी अनजान भी दिल में हमेशा के
लिए बस जाता है !
inspirational quotes in hindi,best quotes in hindi
रिश्तों की डोरी तब कमजोर होती है जब
इंसान ग़लतफहमी में पैदा होने वाले सवालों का जवाब खुद ही बना लेता है !
चद्दर के मुताबिक़ पैर पसारने वालों को, हाथ
पसारने की नौबत नहीं आती !
हमारा जन्मदिन हमारे जीवन का इकलौता
दिन होगा,
जिस दिन हमारे रोने पर भी हमारी माँ
मुस्कुरायी होगी !
इस जमाने में वफ़ा की तलाश ना कर मेरे
दोस्त,
वो वक़्त और था जब मकान कच्चे और लोग
सच्चे हुआ करते थे !
दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं
हो सकती ! आप पर निर्भर करता है आप प्यार बोते हैं या नफरत !
प्रेम तब तक सिर्फ एक शब्द भर है जब तक
आप इसका अहसास नहीं कर लेते।
कोई इतना अमीर नही, की
अपना पुराना वक्त खरीद सके ।
…कोई इतना गरीब नही, की
अपना आने वाला वक्त न बदल सके ।
Best Motivational Quotes in Hindi for Whatsapp | उद्धरण
मूर्खों से तारीफ़ सुनने से बुद्धिमान
की डांट सुनना ज्यादा बेहतर है !
किसी का एहसान कभी मत भूलो,
और किसी पर किया एहसान कभी याद मत करो
।
आप के सामने जो दूसरों की बुराई कर रहा
है,
आप उससे ये उम्मीद मत रखना,
की वह औरों के सामने आपकी तारीफ ही
करेगा ।
जानते हैं दुनिया की सबसे कीमती चीज़ें
क्या हैं ?
सच्ची ख़ुशी के आंसू और सच्चे आंसुओं पर
मुस्कान।
झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर
दुश्मन बनाना बेहतर है ।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए
उन्होंने माँ को बनाया !
रोज़ दर्पण में अपना चेहरा देखते वक़्त
अपने चरित्र को भी देखने का प्रयत्न
करें।
quotation in hindi,success quotes in hindi
यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के
लिए नहीं है!
हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीक़त बनाने
में लगा है !
तब चिंता मत करो जब लोग तुम्हें नहीं
समझते।
चिंता तो तुम्हें तब करनी चाहिए जब तुम
खुद को नहीं समझ पाते।
चिंता उस ब्याज की तरह है,
जिसे क़र्ज़ लेने से पहले ही चुकाया जाता
है।
प्रेम एक आत्मा से मिलके बनता है जो दो
शरीरों में निवास करती है
पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है,
फिर विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार
लिया जाता है।
अक्लमंद काम करने से पहले सोचते हैं और
मूर्ख काम करने के बाद।
सपने के सच होने की सम्भावना ही
आपके जीवन को रोचक बनाती है ।
Best Motivational Quotes in Hindi for Whatsapp
व्यक्ति अपने गुणों से ऊपर उठता है
ऊँचे स्थान पर बैठने से ऊँचा नहीं हो जाता है ।
जो मन का गुलाम है, वह
ईश्वर भक्त नहीं हो सकता ।
अगर शांति चाहते हैं तो लोकप्रियता से
बचिए !
आन्तरिक दरिद्रता ही बाहर की दरिद्रता
बनकर प्रकट होती रहती है ।
कोई भी कठिनाई क्यों न हो, अगर
हम सचमुच
शान्त रहें तो समाधान मिल जाएगा ।
किसी को गलत मार्ग पर ले जाने वाली
सलाह मत दो ।
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी
क्या है
तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है ।
motivational quotes in hindi,life quotes in hindi,inspirational quotes in hindi,best quotes in hindi,quotation in hindi,success quotes in hindi
भाग्य बनाना अपने हाथ की बात है ।
घमण्डी के लिए कहीं कोई ईश्वर नहीं,
ईर्ष्यालु का कोई पड़ोसी नहीं और
क्रोधी का कोई मित्र नहीं ।
बुद्धिमान वही है, जो
सच्चे मित्र स्वाघ्याय को कभी नहीं छोड़ता ।
मैं उस प्रभु का सेवक हूँ,
जिसे अज्ञानी लोग ‘मनुष्य’ कहते हैं !
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो,
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति
बनो ।
किसी को कुछ देने की इच्छा हो, तो
आत्म-विश्वास जगाने
वाला प्रोत्साहन सर्वोत्तम उपहार के
रूप में दें ।
