Motivational Quotes in Hindi for Students,motivational thoughts for students in hindi
एक वक्त में एक हीं काम करो,और उस काम को करते समय अपना सब कुछ
उसी में झोंक दो।
जो भी चीज तुम्हें कमजोर बनाती है,
उन चीजों को बंद समझकर त्याग दो…।
तभी तुम उन्नति कर पाओगे।
सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चे होना।
स्वयं पर विश्वास करो।
उठो, जागो और तब तक नहीं रुको,
जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए।
यह सोचना हीं सबसे बड़ा पाप है
कि मैं निर्बल हूँ
या दूसरे लोग कमजोर हैं.
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है,
इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं।
आत्मा के लिए कुछ असंभव नहीं है.
inspirational quotes in hindi for students,best motivational quotes in hindi for students
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो,
तुम कमजोर हो जाओगे,
अगर खुद को ताकतवर सोचते हो,
तुम ताकतवर हो जाओगे।
एक विचार लो। उस विचार को अपना जीवन बना लो,
उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो।
अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों,
शरीर के हर हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो,
और बाकी सभी विचार को किनारे रख दो।
यही सफल होने का तरीका है।
खुद को कमजोर समझना
सबसे बड़ा पाप है।
किसी दिन,
जब आपके सामने कोई समस्या ना आए,
आप सुनिश्चित हो सकते हैं
कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
दुर्बलता को न तो आश्रय दो
और न दुर्बलता को बढ़ावा दो।
चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है,
चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।
ज़िंदगी में हर मौक़े का फ़ायदा उठाओ,
मगर किसी की मज़बूरी और भरोसे का नहीं।
motivational images for students in hindi,motivational lines for students in hindi
तहज़ीब सीखा दी मुझे एक छोटे से मकान नेे दरवाज़े पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिये।
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनियाँ घूम ले, अगर वो हमारे अंदर नही है तो कहीं नहीं है।
अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तो खुद से दोस्ती करना सीख लो।
अगर आप 1000 बार भी असफ़ल हुए है तो एक बार और प्रयास करें।
बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।
जब तक आप कोई काम कर नहीं लेते है तब तक ये असंभव ही लगता है।
आधी ज़िन्दगी गुज़र दी हमने पढ़ते-पढ़ते और सीखा क्या, बस दूसरों को नीचा दिखाना?
motivational quotes for students success in hindi
अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।
आप समुद्र को किनारे बैठकर पानी की लहरों को देखते हुए नहीं पार कर सकते।
एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित होता है ना कि किसी को पराजित करने के लिए।
आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है।
सारी दुनियाँ कहती है कि हार मान लो लेकिन दिल कहता है कि एक बार और कोशिश करो, तुम ये जरूर कर सकते हो ।
मैं अक्सर तस्वीरों को सफ़ेद छोड़ देती हूँ, शायद इन्हें रंगों का इंतज़ार है।
motivational quotes for ca students in hindi,motivational quotes in hindi for students life
आप उस व्यक्ति को कभी नहीं हरा सकते जो कभी हार नहीं मानता हो।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
Motivational Quotes in Hindi for Students,motivational thoughts for students in hindi
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|
सारे सीक्रेट्स आपको पता है,फिर भी अंजान बन कर क्यू रोते होकमियाब होके आप बेहतर इंसान नही बनते,बेहतर इंसान बन के आप कमियाब होते हो।
पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या ना हो और कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान ना हो। मंजिले चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है।
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके, और आप इतने बड़े बनिये की आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता।
किसी को इतना भी #मजबूर ना करो कि उसकी #ख़ामोशी टूटे और वो तुम्हारी #धज्जियाँ उड़ा दे 😎😏😏
inspirational quotes in hindi for students,best motivational quotes in hindi for students
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे, क्यूंकि आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी
कम्फर्ट जोन से बाहर निकालिए, आप तभी आगे बढ़ सकते है जब आप कुछ नया आज़माने को तैयार है।
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है..
समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो, जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो ।
जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है, जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।
motivational images for students in hindi,motivational lines for students in hindi
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये, जो कि अगर नाली में भी गिर जाए तो भी उसकी क़ीमत कम नहीं होती है।
अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है.
कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो l भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है l
असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे, सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में ।
ख्वाहिशों के दाम ऊँचे हो सकते है लेकिन ख्वाहिशें महँगी नहीं हो सकती।
समस्या का अंतिम हल माफ़ी ही है, माफ़ कर दो या माँग लो।
motivational quotes for students success in hindi
जो मनुष्य अपने क्रोध ख़ुद के ऊपर झेल जाता है वो दूसरों के क्रोध से बच जाता है
अगर लोग आप पर पत्थर फेंके तो आप उस पत्थर को मील का पत्थर बना दीजिए।
उन्नति की क्षमता रखने वालों पर समय-समय पर आपत्ति आती है।
यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी. — Dheerubhai Ambani
जो सच है उसे लोगों से बिना डरे कहो,
धीरे-धीरे लोग सच्चाई को स्वीकार करने लगेंगे।
जो लोग इसी जन्म में मुक्ति पाना चाहते हैं,
उन्हें एक हीं जन्म में हजारों वर्षों का कर्म करना पड़ेगा।
सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना।
स्वयं पर विश्वास करो।
एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं।
वो हमीं हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है।
सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है:-
1. वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता
2. पूर्ण रूप से निःस्वार्थ व्यक्ति सबसे सफल है।
जो अग्नि हमें गर्मी देती है,
हमें नष्ट भी कर सकती है,
यह अग्नि का दोष नहीं है।
बस वही जीते हैं,
जो दूसरों के लिए जीते हैं।
शक्ति जीवन है,
निर्बलता मृत्यु है,
विस्तार जीवन है,
संकुचन मृत्यु है,
प्रेम जीवन है,
द्वेष मृत्यु है।
और अपनी दिशा में आगे बढ़ते हैं, पर जिनके पाल बंधे हैं हवा को नहीं पकड़ पाते,
क्या यह हवा की गलती है?
हम खुद अपना भाग्य बनाते हैं।
ना खोजो ना बचो,
जो आता है ले लो।
केवल वही व्यक्ति भगवान पर विश्वास नहीं करता है,
जिसे खुद पर विश्वास नहीं होता है।
खड़े हो जाओ, और हिम्मत करके अपनी सारी ज़िम्मेदारी खुद ले लो।
यह तय करो कि अब से अपनी असफलता के लिए किसी और को दोषी नहीं ठहराओगे।
न किसी और के भरोसे कोई काम करने की सोचोगे।
तभी तुम अपने भाग्य निर्माण खुद कर पाओगे और तुम्हारा भविष्य तभी उज्ज्वल होगा।
कुछ मत पूछो,
बदले में कुछ मत मांगो,
जो देना है वो दो,
वो तुम तक वापस आएगा,
पर उसके बारे में अभी मत सोचो
जिंदगी में हमें
बने बनाए रास्ते नहीं मिलते हैं,
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए
हमें खुद अपने रास्ते बनाने पड़ते हैं ।
मनुष्य की सेवा करो,
भगवान की सेवा करो।
मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं,
जब वो केन्द्रित होती हैं,चमक उठती हैं।
आकांक्षा,
अज्ञानता,
और असमानता –
यह बंधन की त्रिमूर्तियां हैं।
जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो,
सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं
अगर शिक्षा चरित्र का निर्माण नहीं करती है और लोगों को शारीरिकऔर मानसिक रूप से मजबूत नहीं बनाती है,
तो वह शिक्षा अधूरी है।
संघर्ष जितना कठिन होता है,
सफलता भी उतनी हीं बड़ी मिलती है।
दूसरों की मदद के इंतजार में
समय गंवाना मूर्खता है,
खुद पर निर्भर रहकर हीं आप
सफलता पा सकते हैं।
आज भारत को आवश्यकता है – लोहे के जैसी मांसपेशियों की और वज्र के जैसी स्नायुओं की,
भारतवासी बहुत दिनों तक रो चुके हैं, अब और रोने की जरूरत नहीं है,
अब जरूरत है…। अपने पैरों पर खड़े होने की और अपने और अपने राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की।
जब तक जीवित हो तब तक अपने और दूसरों के अनुभवों से सीखते रहना चाहिए,
क्योंकि अनुभव सबसे बड़ा गुरु होता है।
जीवन सतत बहाव का नाम है,
रुकी हुई जिंदगी बोझ बन जाती है।
निरंतर सीखते रहना हीं जीवन है,
और रुक जाना हीं मृत्यु है।
ठोकरें खाने के बाद हीं
अच्छे चरित्र का निर्माण होता है।
लोग तुम्हारी प्रशंसा करें या आलोचना,
तुम्हारे पास धन हो या नहीं हो,
तुम्हारी मृत्यु आज हो या बड़े समय बाद हो, तुम्हें पथभ्रष्ट कभी नहीं होना चाहिए।
एक विचार को पकड़ना, उसी विचार को अपना जीवन बना लेना, उसी के बारे में सोचना,
उसी के सपने देखना,
उसी विचार को जीना
अपने दिमाग, मांसपेशियों, और शरीर के हर हिस्से को उसी विचार में डूब जाने देना, और बाकी सभी विचारों को किनारे रख देना। यही सफल होने का तरीका है, यही सफलता का सूत्र है।
निर्भय व्यक्ति हीं कुछ कर सकता है, डर-डर कर चलने वाले लोग कुछ नहीं कर सकते हैं,
किसी भी चीज से डरो मत। तभी तुम अद्भुत काम कर सकोगे,
निडर हुए बिना जीवन का आनंद नहीं लिया जा सकता है।
स्वतंत्र होने की हिम्मत करो। तुम्हारे विचार तुम्हें जहाँ तक ले जाते हैं वहां तक जाने की हिम्मत करो,
और अपने विचारों को जीवन में उतारने की हिम्मत करो।
उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो,
तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो।
प्रत्येक बड़े काम को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है।
1. उपहास
2. विरोध
3. स्वीकृति.
जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएँ अपना जल समुद्र में मिला देती हैं,
उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तक जाता है।
किसी की निंदा ना करें:
अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं,
अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है,
ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्महै,
अगर कोई पाप है, तो वो यही है, ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।
वह कभी अकेला नहीं होता है।
विश्व एक व्यायामशाला है
जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
इस दुनिया में सभी भेद-भाव
किसी स्तर के हैं,
ना कि प्रकार के,
क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है।
हम जितना ज्यादा बाहर जायें
और दूसरों का भला करें,
हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा,
और परमात्मा उसमे बसेंगे।
बाहरी स्वभाव
केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है।
यदि स्वयं में विश्वास करना,
और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता,
तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
हमारा कर्तव्य है कि हम हर किसी को उसका उच्चतम आदर्श जीवन जीने के संघर्ष में प्रोत्साहन करें,
और साथ ही साथ उस आदर्श को सत्य के जितना निकट हो सके लाने का प्रयास करें।
किसी से कुछ मत मांगिये,
किसी से कोई अपेक्षा मत रखिए,
चुपचाप अपने कार्य में लगे रहिए।
जिस क्षण मैंने यह जान लिया कि भगवान हर एक मानव शरीर रुपी मंदिर में विराजमान हैं,
जिस क्षण मैं हर व्यक्ति के सामने श्रद्धा से खड़ा हो गया और उसके भीतर भगवान को देखने लगा –
उसी क्षण मैं बन्धनों से मुक्त हूँ,
हर वो चीज जो बांधती है नष्ट हो गयी,
और मैं स्वतंत्र हूँ।
वेदान्त कोई पाप नहीं जानता, वो केवल त्रुटी जानता है,
और वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी यह कहना है कि तुम कमजोर हो,
तुम पापी हो,
एक तुच्छ प्राणी हो,
और तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है और तुम ये-वो नहीं कर सकते।
जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।
भला हम भगवान को खोजने कहाँ जा सकते हैं अगर उसे अपने ह्रदय और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते।
तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है,
कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।
किसी भी वस्तु को खरीदा या छिना जा सकता है,
लेकिन ज्ञान स्वाध्याय के जरिए हीं पाया जा सकता है,
इसे न तो खरीदा जा सकता है और न किसी से छिना जा सकता है।
प्रेम विस्तार है, स्वार्थ संकुचन है। इसलिए प्रेम जीवन का सिद्धांत है,
वह जो प्रेम करता है जीता है, वह जो स्वार्थी है मर रहा है,
इसलिए प्रेम के लिए प्रेम करो, क्योंकि जीने का यही एक मात्र सिद्धांत है, वैसे ही जैसे कि तुम जीने के लिए सांस लेते हो।
दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।
श्री रामकृष्ण कहा करते थे -,
जब तक मैं जीवित हूँ, तब तक मैं सीखता हूँ,
वह व्यक्ति या वह समाज जिसके पास सीखने को कुछ नहीं है वह पहले से ही मौत के जबड़े में है।
धीरे-धीरे लोग सच्चाई को स्वीकार करने लगेंगे।
जो लोग इसी जन्म में मुक्ति पाना चाहते हैं,
उन्हें एक हीं जन्म में हजारों वर्षों का कर्म करना पड़ेगा।
motivational quotes for ca students in hindi,motivational quotes in hindi for students life
स्वयं पर विश्वास करो।
एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं।
वो हमीं हैं जो अपनी आंखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार है।
सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है:-
1. वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता
2. पूर्ण रूप से निःस्वार्थ व्यक्ति सबसे सफल है।
जो अग्नि हमें गर्मी देती है,
हमें नष्ट भी कर सकती है,
यह अग्नि का दोष नहीं है।
बस वही जीते हैं,
जो दूसरों के लिए जीते हैं।
शक्ति जीवन है,
निर्बलता मृत्यु है,
विस्तार जीवन है,
संकुचन मृत्यु है,
प्रेम जीवन है,
द्वेष मृत्यु है।
Motivational Quotes in Hindi for Students,motivational thoughts for students in hindi
हम जो बोते हैं वो काटते हैं, हम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हैं,
हवा बह रही है, वो जहाज जिनके पाल खुले हैं, इससे टकराते हैं,और अपनी दिशा में आगे बढ़ते हैं, पर जिनके पाल बंधे हैं हवा को नहीं पकड़ पाते,
क्या यह हवा की गलती है?
हम खुद अपना भाग्य बनाते हैं।
ना खोजो ना बचो,
जो आता है ले लो।
केवल वही व्यक्ति भगवान पर विश्वास नहीं करता है,
जिसे खुद पर विश्वास नहीं होता है।
खड़े हो जाओ, और हिम्मत करके अपनी सारी ज़िम्मेदारी खुद ले लो।
यह तय करो कि अब से अपनी असफलता के लिए किसी और को दोषी नहीं ठहराओगे।
न किसी और के भरोसे कोई काम करने की सोचोगे।
तभी तुम अपने भाग्य निर्माण खुद कर पाओगे और तुम्हारा भविष्य तभी उज्ज्वल होगा।
कुछ मत पूछो,
बदले में कुछ मत मांगो,
जो देना है वो दो,
वो तुम तक वापस आएगा,
पर उसके बारे में अभी मत सोचो
जिंदगी में हमें
बने बनाए रास्ते नहीं मिलते हैं,
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए
हमें खुद अपने रास्ते बनाने पड़ते हैं ।
मनुष्य की सेवा करो,
भगवान की सेवा करो।
inspirational quotes in hindi for students,best motivational quotes in hindi for students
जब वो केन्द्रित होती हैं,चमक उठती हैं।
आकांक्षा,
अज्ञानता,
और असमानता –
यह बंधन की त्रिमूर्तियां हैं।
जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो,
सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं
अगर शिक्षा चरित्र का निर्माण नहीं करती है और लोगों को शारीरिकऔर मानसिक रूप से मजबूत नहीं बनाती है,
तो वह शिक्षा अधूरी है।
संघर्ष जितना कठिन होता है,
सफलता भी उतनी हीं बड़ी मिलती है।
दूसरों की मदद के इंतजार में
समय गंवाना मूर्खता है,
खुद पर निर्भर रहकर हीं आप
सफलता पा सकते हैं।
आज भारत को आवश्यकता है – लोहे के जैसी मांसपेशियों की और वज्र के जैसी स्नायुओं की,
भारतवासी बहुत दिनों तक रो चुके हैं, अब और रोने की जरूरत नहीं है,
अब जरूरत है…। अपने पैरों पर खड़े होने की और अपने और अपने राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की।
motivational images for students in hindi,motivational lines for students in hindi
अगर धन का उपयोग दूसरों की भलाई के लिए नहीं किया जाता है,
तो धन बोझ बन जाता है। और उस बोझ तले व्यक्ति दबता चला जाता है।जब तक जीवित हो तब तक अपने और दूसरों के अनुभवों से सीखते रहना चाहिए,
क्योंकि अनुभव सबसे बड़ा गुरु होता है।
जीवन सतत बहाव का नाम है,
रुकी हुई जिंदगी बोझ बन जाती है।
निरंतर सीखते रहना हीं जीवन है,
और रुक जाना हीं मृत्यु है।
ठोकरें खाने के बाद हीं
अच्छे चरित्र का निर्माण होता है।
लोग तुम्हारी प्रशंसा करें या आलोचना,
तुम्हारे पास धन हो या नहीं हो,
तुम्हारी मृत्यु आज हो या बड़े समय बाद हो, तुम्हें पथभ्रष्ट कभी नहीं होना चाहिए।
एक विचार को पकड़ना, उसी विचार को अपना जीवन बना लेना, उसी के बारे में सोचना,
उसी के सपने देखना,
उसी विचार को जीना
अपने दिमाग, मांसपेशियों, और शरीर के हर हिस्से को उसी विचार में डूब जाने देना, और बाकी सभी विचारों को किनारे रख देना। यही सफल होने का तरीका है, यही सफलता का सूत्र है।
motivational quotes for students success in hindi
किसी भी चीज से डरो मत। तभी तुम अद्भुत काम कर सकोगे,
निडर हुए बिना जीवन का आनंद नहीं लिया जा सकता है।
स्वतंत्र होने की हिम्मत करो। तुम्हारे विचार तुम्हें जहाँ तक ले जाते हैं वहां तक जाने की हिम्मत करो,
और अपने विचारों को जीवन में उतारने की हिम्मत करो।
उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो,
तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो।
प्रत्येक बड़े काम को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है।
1. उपहास
2. विरोध
3. स्वीकृति.
जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएँ अपना जल समुद्र में मिला देती हैं,
उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तक जाता है।
किसी की निंदा ना करें:
अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं,
अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये।
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है,
ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्महै,
अगर कोई पाप है, तो वो यही है, ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं।
motivational quotes for ca students in hindi,motivational quotes in hindi for students life
जिस व्यक्ति के साथ श्रेष्ठ विचार रहते हैं,वह कभी अकेला नहीं होता है।
विश्व एक व्यायामशाला है
जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
इस दुनिया में सभी भेद-भाव
किसी स्तर के हैं,
ना कि प्रकार के,
क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है।
हम जितना ज्यादा बाहर जायें
और दूसरों का भला करें,
हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा,
और परमात्मा उसमे बसेंगे।
बाहरी स्वभाव
केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है।
यदि स्वयं में विश्वास करना,
और अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता,
तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
हमारा कर्तव्य है कि हम हर किसी को उसका उच्चतम आदर्श जीवन जीने के संघर्ष में प्रोत्साहन करें,
और साथ ही साथ उस आदर्श को सत्य के जितना निकट हो सके लाने का प्रयास करें।
Motivational Quotes in Hindi for Students,motivational thoughts for students in hindi
किसी से कोई अपेक्षा मत रखिए,
चुपचाप अपने कार्य में लगे रहिए।
जिस क्षण मैंने यह जान लिया कि भगवान हर एक मानव शरीर रुपी मंदिर में विराजमान हैं,
जिस क्षण मैं हर व्यक्ति के सामने श्रद्धा से खड़ा हो गया और उसके भीतर भगवान को देखने लगा –
उसी क्षण मैं बन्धनों से मुक्त हूँ,
हर वो चीज जो बांधती है नष्ट हो गयी,
और मैं स्वतंत्र हूँ।
वेदान्त कोई पाप नहीं जानता, वो केवल त्रुटी जानता है,
और वेदान्त कहता है कि सबसे बड़ी त्रुटी यह कहना है कि तुम कमजोर हो,
तुम पापी हो,
एक तुच्छ प्राणी हो,
और तुम्हारे पास कोई शक्ति नहीं है और तुम ये-वो नहीं कर सकते।
जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।
भला हम भगवान को खोजने कहाँ जा सकते हैं अगर उसे अपने ह्रदय और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते।
तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है,
कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता, कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।
inspirational quotes in hindi for students,best motivational quotes in hindi for students
किसी भी वस्तु को खरीदा या छिना जा सकता है,
लेकिन ज्ञान स्वाध्याय के जरिए हीं पाया जा सकता है,
इसे न तो खरीदा जा सकता है और न किसी से छिना जा सकता है।
प्रेम विस्तार है, स्वार्थ संकुचन है। इसलिए प्रेम जीवन का सिद्धांत है,
वह जो प्रेम करता है जीता है, वह जो स्वार्थी है मर रहा है,
इसलिए प्रेम के लिए प्रेम करो, क्योंकि जीने का यही एक मात्र सिद्धांत है, वैसे ही जैसे कि तुम जीने के लिए सांस लेते हो।
दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो।
श्री रामकृष्ण कहा करते थे -,
जब तक मैं जीवित हूँ, तब तक मैं सीखता हूँ,
वह व्यक्ति या वह समाज जिसके पास सीखने को कुछ नहीं है वह पहले से ही मौत के जबड़े में है।





