"BirthDay Wishes" Greetings 4U🎁


"BirthDay Wishes For Friend" 🎁

#Findstatus4u Popular # Tags || Guest Post Join Now Free : Instagram | FacebookPage

Motivational Shayari in Hindi With Images | successful Life

Motivational Shayari in Hindi With Images


जब तक आप अपनी समस्याओं एंव 
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, 
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव 
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते! 


इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों तो
कोई बैठा न रहे,.,!!


परछाई से कभी मत डरिए
क्यूंकि परछाई होने का मतलब
रौशनी कहीं आस पास ही है ।


भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है!
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता!


इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं!
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और
हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा!


सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और
असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है!


अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है!


फलक को ज़िद है
जहाँ बिजलियाँ गिराने की, हमारी भी जिद है
वहीँ आशियाँ बनाने की ।


कामयाब लोग अपने फेसले से दुनिया बदल देते हे!
और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
'अपने फेसले' बदल लेते हे


महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि
हर बार गिरकर उठ जाने में है!

Motivational Shayari in Hindi With Images

Motivational Shayari in Hindi With Images, Succussful Life



तुम मुझे आज बचाओ,
मैं तुम्हे कल बचाऊंगा ~पैसा


ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं!
वो हमीं हैं
जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और
फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है!


हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और
मेहनत के बल पर
अपना भाग्य खुद लिख सकते है और
अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो
परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी!


सपने वो नहीं है
जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको
नींद नहीं आने देते।


आप यह नहीं कह सकते कि
आपके पास समय नहीं है
क्योंकि आपको भी दिन में
उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है
जितना समय महान एंव सफल लोगों को
मिलता है!


दूर से हमें आगे के सभी रास्ते
बंद नजर आते हैं क्योंकि
सफलता के रास्ते हमारे लिए
तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल
करीब पहुँच जाते है!


किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है,
अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं
तब आप एक ही काम कर सकते हैं!
पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है,
तो आप कुछ भी कर सकते हैं!


अपने सपनों को जिन्दा रखिए!
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो
इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है!


साख बनाने में बीस साल लगते हैं
और उसे गंवाने में बस पांच मिनट.
अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो
आप चीजें अलग तरह से करेंगे.


कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए
कुछ असंभव है. ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है.
अगर कोई पाप है, तो वो यही है;
ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.

Motivational Shayari in Hindi With Images

अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है.


जितना एक मूर्ख वयक्ति किसी बुद्धिमानी भरे उत्तर से नहीं सीख सकता उससे अधिक  एक बुद्धिमान एक मूर्खतापूर्ण प्रश्न से सीख सकता है।


जैसा आप सोचते हैं , वैसा आप बन जायेंगे।


जल्दी गुस्सा करना जल्द ही आपको मूर्ख साबित कर देगा।


यदि सफल होना चाहते हो तो, पहले अपने ‘अभिमान’ को नाश कर डालो ।


इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.


शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.


कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.


ये मायने नहीं रखता की आप दुनिया में कैसे आये, ये मायने रखता है की आप यहाँ हैं.


अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.

Motivational Shayari in Hindi With Images

कोई चुनाव मत करिए. जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है.


जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है.


डीजाइन सिर्फ यह नहीं है कि चीज कैसी दिखती या मह्शूश होती है, डिजाइन यह है कि चीज काम कैसे करती है.


कामयाबी  और  नाकामयाबी  दोनों  ज़िन्दगी  के  हिस्से  है. दोनों ही  स्थायी  नहीं  हैं.


विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.


क्रोध से  भ्रम  पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है.


ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को एक रूप में देखता है, वही सही मायने में देखता है.


इन्सान को यह देखना चाहिए कि क्या है, यह नहीं कि उसके अनुसार क्या होना चाहिए.


जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

Motivational Shayari in Hindi With Images

आपके  सबसे  असंतुष्ट  कस्टमर  आपके  सीखने  का  सबसे  बड़ा  श्रोता  हैं .


ज़िन्दगी करीब से देखने में एक त्रासदी है , लेकिन दूर से देखने पर एक कॉमेडी .


बड़ा  सोचो, जल्दी  सोअचो, आगे  सोचो. विचारों  पर  किसी  का  एकाधिकार  नहीं  है .


असफलता तभी आती है जब हम अपने आदर्श, उद्देश्य, और सिद्धांत भूल जाते हैं.


थोडा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है.


जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.


आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं ।


ज़िन्दगी इसे जीने वाले को प्यार करती है.


बिना  जोखिम  कुछ  नहीं  मिलता . और  जोखिम  वही  उठाते  हैं  जो  साहसी  होते  हैं .


यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं.


तितली की तरह उड़ो , मधुमक्खी की तरह काटो।

Motivational Shayari in Hindi With Images

कोई भी सुझाव , योजना ,या उद्देश्य मन में विचार को बार-बार दोहरा कर बैठाया जा सकता है.


मै उन सभी का शुक्रियादा करता हु जो मुझे ‘नही’ कहते है. क्योकि उनके मना करने की वजह से ही वो काम मै कर पाता हु.


पहले वे आपको अनदेखा करेंगे. फीर वे आप पर हसेंगे. फीर वे आपसे लड़ेंगे. तभी आपकी जीत होंगी.


20 साल बाद आप इस बात को सोचकर काफी नाराज़ होंगे की आप जो कर सकते थे वो आपने उस समय नही किया था.


आपका दिमाग जिसकी कल्पना करता है वही आप हासिल करते हो.


सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे, और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो.


जिसने कभी विपत्तियों का सामना नही किया उसे कभी अपनी ताकतों के बारे में पता नही होता.


सफलता कुछ कर सकने में आती है, असफलता कुछ न कर सकने में आती है.


ध्यानपूर्वक करने के लिये अपना समय अवश्य ले लेकिन जब क्रिया का समय आ जाये तो सोचना बंद करे और आगे बढे.


जिंदगी आपको अपनेआप ही दर्द देती है. आपकी जवाबदारियाँ ही आपके लिये खुशियों का निर्माण करती है.

Motivational Shayari in Hindi With Images

यदि A = सफलता, तब फार्मूला, A = X + Y + Z, जिसमे X = काम करते रहना, Y = खेलना और Z = अपने मुह को बंद रखना.


सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते ।


जब भी आप किसी सफल इंसान को देखोगे तो आपको केवल उनका सामाजिक गौरव ही दिखाई देगा कभी उसे पाने के लिये उन्होंने क्या-क्या न्योछावर किया वह नही दिखेगा.


यदि मुझे एक पेड़ काटने के लिये 8 घंटे दिये जाये तो मै 6 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज़ करने में बिताऊंगा.


यदि आप थोडीसी जोखिम भी नही ले सकते तो आपको साधारण में ही भुगतान करना होगा.


आज से एक साल बाद शायद आपकी यह इच्छा होगी की काश आपने आज शुरू कर दिया होता.


यदि आप सोते समय पलंग पर तसल्ली के साथ सोना चाहते हो तो सुबह आपको पक्के इरादे के साथ उठाना होंगा.


ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है, तो सच बोल दो, घुमा-फिरा के बात मत करो ।


शौक़ीन लोग बैठकर प्रेरणा का इंतज़ार करते है और फिर खड़े होकर काम में लग जाते है.

Motivational Shayari in Hindi With Images

नाकामयाब लोंगो दुनिया के डर से अपनें फैसले बदल लेते हैं, और कामयाब लोग अपने फैसलों से दुनिया बदल देते हैं.


जीत और हार आपके सोच पर निर्भर कराती हैं… मान लो तो हार है, और ठान लो तो जीत है.


कार्य ही सफलता की बुनियाद है ।


लोग आपसे नफ़रत करने लगे तो इसके दो कारण हो सकते हैं, एक तो आप वो कर रहें जो लोग पसंद नहीँ करते, या फिर वो उसे कर नहीं सकतें.


अगर आप वास्तव में बहोत बारीकी से देखोंगे तो आप समजोगे की रातोंरात मिलनेवाली सफलता के लिए बहोत लंबा वक्त लगता हैं.


इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.


अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.


उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।


नज़र का Operation तो Possible है,पर नज़रिये का नहीं.


पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,फिर वो करो जो तुम्हे करना है.


समर्थन और विरोध केवल,विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.

Motivational Shayari in Hindi With Images

सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.


जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.


सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं औरअच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.


अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.


ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.


क्यों चिंता करते है यदि लोग तुम्हे समज नहीं पाते,चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए जब तुम खुद को समज नहीं पाते.


एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।


सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है..


चलता रहूँगा पथ पर, चलने  में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा

Motivational Shayari in Hindi With Images

आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।


मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।


जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।


स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।


कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ


किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो!


चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले।


एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।


कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।


अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है।

Motivational Shayari in Hindi With Images

जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।


चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल . बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।


जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।


अच्छा बोलो, अच्छा सनुो, अच्छा देखो।


जब हम बोलते हैं आसान है और जवाब मांगते हैं तो जवाब मिल जाता है।


जो मन करे करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।


आज  मैं  जो  कुछ  हूँ  अपने  failures  की  वजह  से  हूँ।


किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।


आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो, ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ़ के कुछ नही है मंजिले, रास्ते आवाज देते है, सफ़र जारी रखो।


आपके विचार आपके जीवन का निर्माण करते हैं।  यहाँ संग्रह किये गए महान विचारकों के हज़ारों कथन आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

Motivational Shayari in Hindi With Images

आकाश की तरफ देखिये. हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।


इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।


यदि  आप  अच्छा  बना  नहीं  सकते  तो  कम  से  कम   ऐसा  करिए  कि  वो  अच्छा  दिखे।


अगर खुद पर यकीन हो तो अंधेरे मे भी रास्ते मिल जाते है !


गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है, काम न करने वाले सिर्फ गलती ढूंढते है !


जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं. बस, एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है. क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं !


मुझे मेरे मॉ-बाप ने एक ही बात सिखाई है. बेटा कोई हाथ से छीन के लेकर जा सकता है पर नसीब से नही !


अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं, जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो आईने में देख लें ।


डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है की डाली कमजोर है फिर भी वो उस डाली पर है क्यों ? क्योंकि उसको डाली से ज्यादा अपने पंख पर भरोसा है ।


जितने वाले अलग चीजे नहीं करते, वो चीजो को अलग तरह से करते है ।

Motivational Shayari in Hindi With Images

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है ।


जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी ।


विश्वास वो शक्ति है जिससे, उजड़ी हुई दुनिया में भी प्रकाश किया जा सकता है ।


सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है ।


सफलता अनुभव से आती है, और अनुभव बुरे अनुभवों से आती है ।


एक सफल व्यक्ति वो है जो, ओरो द्वारा फेंके गए ईटों से एक मजबूत नीव बना सके ।


जीतने का मजा तब ही आता है, जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो ।


महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।


अगर कोई भी काम कोई व्यक्ति अच्छे से कर सकता है, तो मैं कहूँगा उसे करने दीजिये।  उसे एक मौका दीजिये ।


चंपा के दस फुल, चमेली की एक कली, मुरख की सारी रात, चतुर की एक घडी!

Motivational Shayari in Hindi With Images

कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं. ये बच्चों का खेल है, और अगर तुम मान लो कि Successful होना बच्चों का खेल है, तो क्या होगा. successful हो जाओगे


नेकियाँ करके डाल देना दरिया में वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस जाओगे क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो ।


जिंदगी समस्याओं से भरी पड़ी है, समस्याएँ स्थायी नहीं है, किंतु जिंदगी स्थायी है, इसलिए समस्याएँ सुलझाते जाईयें, और मुस्कुराते जाईए


गलतियाँ सबूत है, की आप कोशिश कर रहे हैं ।


जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था! अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ ।


इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं! हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा ।


बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है


मैं इस वजह से Successful नहीं हूँ, कि कुछ लोगों को लगता है, कि मैं Successful हूँ, मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ, क्योंकि मुझे लगता है, कि मैं Successful  हूँ


आत्मविश्वास सफलता का प्रमुख रहस्य है ।


जो पढ़ते हो, उसे अमल में लाना सीखो, यही उन्नति का मार्ग है ।


सफलता का कोई रहस्य नहीं है, वह केवल अत्यधिक परिश्रम चाहती है.


दुनिया को अक्सर वो लोग बदलकर जाते हैं, जिन्हें दुनिया कुछ बदलने लायक नहीं समझती हैं.

Motivational Shayari in Hindi With Images

असफलता का मतलब यह नहीं कि आप असफल हैं, इसका मतलब सिर्फ इतना है कि आप अब तक सफल नहीं हो पाए हैं ।


वही सफल होता है, जिसका काम उसे निरन्तर आनन्द देता है ।


न भागना है, न रुकना है, बस  चलते  रहना  है, चलते रहना है।


महान संकल्प ही महान फल का जनक होता है ।


सभी सफलता के पीछे एक दर्दनाक कहानी होती है, तो सभी दर्दनाक कहानी के अंत में दमदार सफलता भी होती है ।


पुरे विश्वास के साथ अपने सपनो की तरफ बढ़ो, वही जिंदगी जियो जिसकी आपने कल्पना की है ।


लक्ष्य प्राप्त करना मायने रखता है. और जो बहादुरी भरे काम और साहसिक सपने आप पूरे करना चाहते हैं, उनके बारे में लिखना उन्हें पूरा करने के लिए चिंगारी का काम करेगा ।


कोई वकालत नहीं चलती ज़मीन वालो की, जब कोई फैसला आसमान से उतरता है ।


आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है, क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है, जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है ।


हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है, और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी ।


चाहे आप सोचे की आप कर सकते है, या आप सोचे की आप नहीं कर सकते, आप हमेशा सही होते है ।


गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो ।

Motivational Shayari in Hindi With Images

ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं, वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं, और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है ।


आप यह सोच सकते हैं, तो आप इसे प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप कोई सपना देख सकते हैं, तो आप वैसा बन सकते हैं


अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है, तो आप एक और गलती कर बैठते है, आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है, जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है ।


एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है ।


जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है ।


लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ तो लोगों के बोल बदल जाते हैं.


हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं, परंतु मीठी चॉकलेट को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय का खूब आनंद उठायें।


भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता हे।


किस्मत ओर सुबह की नींद - कभी समय पर नहीं खुलती ।


बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत...


सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ


आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां भी आपकी पकड़ से परे हैं।

Motivational Shayari in Hindi With Images

ज़िन्दगी में आप जो कर रहे है, वो काम जिसमे आप को पता है के ये काम आप क्यों कर रहे है ये  अगर आपके पास हे तो आप सफल है।


न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो बस चलते रहो।


पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल न कम न ज्यादा।


अपनी #Life की छोटी से छोटी #Problems बड़ी से बड़ी #Problems उसमे जा कर के इन दो #Words को  चिपका दो, अंदर से जिस दिन आवाज आने लग गयी न “आसान है”,  उस दिन सबकुछ सबकुछ सच मे आसान हो जाएगा और यही मेरी #Life का सबसे बड़ा #Secret है सबसे बड़ा “आसान है!


जितने भी #Believes जो झूठ पर based हैं उनको बनने में सदियाँ लगती हैं, पर टूटने में एक सेकेण्ड लगता है।


इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं।


देख कर सबको खुद को बदलो ये सब तुम्हारी प्रगति के चिन्ह हैं।


दूसरों को उलटा देखना बंद करो, पहले खुद की गलतियां दफन करो।


डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।


शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।


जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है, उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता।


अपनी कीमत उतनी रखिए….. जो अदा हो सके,अगर “अनमोल” हो गए तो तन्हा हो जाओगे.


जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते.वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.


अगर नियत अच्छी हो तो,नसीब कभी बुरा नहीं होता !!


पागलो के झुंड में समजदारीदिखाना भी पागलपन है !!


अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समजो,सिर्फ नसीब वालो को नसीब होती है यह.


रास्ते बदलो मत,रास्ते बनाओ.अगर ज़िंदगी में कुछ पाना होतो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!


जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये,वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है.


अगर आपको अकेले खड़े रहने में डर लगता है तो सही रास्ता चुनने की कोशिश भी मत करना.


ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं,मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए.


सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए;और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।


अगर रास्ते मेँ भोँकते हुये हर कुत्ते पर पत्थर फेँकना शुरु कर दोगे,तो अपनी मंजिल पर कभी नहीँ पहुँच पाओगे.


सहने वाला जब जुल्म सह कर भी मुस्कुरा दे,तो उस इंसान का बदला खुदा लेता है.


कभी कभी लंगड़े घोड़े पे दाव लगाना ज्यादा सही होता है, क्योंकी, दर्द जब जूनून बन जाए तब मंजिल बहुत नज़दीक लगने लगती है..!


कल पे सवाल है, जीना फ़िलहाल है.


क्रोध हवा का वह झोंका है, जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है ।


रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो,उन्हें तोडना मत क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो, अगर प्यास नहीं बुझा सकता पर आग तो बुझा सकता है।


जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है… सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!


हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।


भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,, जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए,..!


इंसान को कभी हिम्मत नही हारनी चाहिए…. क्योंकि पहाड़ों से निकली हुई नदी ने आज तक रास्ते मे किसी से पूछा नहीं कि समुन्दर कितना दूर है…!!


‘धनवान’ बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पडता है, और ‘सफल इंसान’ बनने के लिए एक-एक क्षण का सदुपयोग करना पडता है।


मस्जिद में चादर चढ़ाए, या मंदिर में गंगा की धार करे…. वो घर ही मंदिर-मस्जिद हे, जहां बच्चे मा-बापका सत्कार करे..


जिनके इरादे मेहनत की साही से लिखे होते है । उनके किसमत के पने कभी खाली नहीं होते।


जब आप सपने देखना छोड़ देते हैं आप जीना छोड़ देते हैं।